नगर पंचायत मसवासी प्लास्टिक को रिसायकिलीन कर बनाएगी दाना, मिलेगा लोगो को रोजगार
नगर पंचायत मसवासी प्लास्टिक को रिसायकिलीन कर बनाएगी दाना, मिलेगा लोगो को रोजगार
(नगरपंचायत अध्यक्ष सहित भाजपा नेताओं ने सामूहिक रूप।से किया शिलान्यास)
रामपुर। यूपी में नगर पंचायत मसवासी द्वारा वेस्ट प्लास्टिक को बनाएगी उपयोगी नगर पंचायत मसवासी में चेयरमैन हरिओम मौर्या के अर्थक प्रयासों से वेस्ट प्लास्टिक से उसको रिप्लाई क्लीन कर नगर पंचायत मसवासी दाना बनाएगी जिसके लिए आज आदर्श नगर पंचायत मसवासी क्षेत्र में एक जगह में जाकर एमआरएफ सेंटर का शिलान्यास किया साथ ही अंबेडकर का स्थान बनाने के लिए भी शिलान्यास किया गया इस मौके पर चेयरमैन हरिओम मौर्य ने बताया घरों से निकलने वाला वेस्ट प्लास्टिक से अब हम रीसाइक्लिंग कर उस प्लास्टिक का दाना बनाएंगे जिससे नगर वासियों को रोजगार का अवसर मिलेगा साथ ही नगर में हो रही गंदगी और नालियों चोक होने से छुटकारा भी मिलेगा.
मेरी सभी नगर वासियों से अपील है वेस्ट प्लास्टिक को हमारे द्वारा बनाए गए एमआरएफ सेंटर में पहुंचाएं जिससे प्लास्टिक का खात्मा कर उसका दाना बनाया जाए और लोगों को रोजगार दिया जाए बचे हुए वेस्ट जैविक खाद खाद बनाकर किसानों को खेती के लिए निशुल्क दिया जाएगा जिसकी आज हमने शिलान्यास कर न्यू रख दी है जल्द कार्य शुरू हो जाएगा जिसकी मंजूरी शासन द्वारा करा ली गई है।
हारून पाशा