नये अकाली दल का गठन जल्द : परमिंदर ढींढसा
नये अकाली दल का गठन जल्द : परमिंदर ढींढसा
पंजाब। पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री एवं अकाली दल के बागी विधायक परमिंदर सिंह ढींढसा ने संकेत दिया है कि अकाली विचारधारा वाला एक नया सिख संगठन निकट भविष्य में अस्तित्व में आने जा रहा है। एक भेंटवार्ता के दौरान परमिंदर ढींढसा, जिन्होंने अपने पिता एवं राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींढसा के साथ शिरोमणि अकाली दल से रिश्ता तोड़ लिया था, ने कहा कि अकाली दल की इतनी दुर्दशा कमजोर नेतृत्व के कारण हुई है। उनका कहना था कि लोग आज भी इस मत के हैं कि एक सशक्त सिख संगठन ही पंजाब के हितों की रक्षा कर सकता है लेकिन लोग बादलों से अपना पीछा छुड़ाना चाहते हैं।
परमिंदर ढींडसा ने कहा कि सुखबीर बादल के नेतृत्व वाला अकाली दल अपने मूल सिद्धांतों को त्याग नशीले पद्धार्थों के सौदागरों, गैंगस्टरों, रेत माफिया, शराब माफिया के हितों की रक्षा करने लगा है। उन्होंने कहा कि नये अकाली दल के गठन के बाद पंजाब में समान विचारों वाली पार्टियों पर आधारित एक तीसरा मोर्चा बनेगा क्योंकि पंजाब के लोग राज्य में दो पार्टियों के फ्रेंडली मैच से तंग आ चुके हैं।
मोहम्मद काज़िम