जिले में चाचा ने भतीजे की चाकू से गोद की हत्या, मेड विवाद बना कारण
जिले में चाचा ने भतीजे की चाकू से गोद की हत्या, मेड विवाद बना कारण
सोमवार रात घटित हुई घटना, देर रात एसपी व सीओ पहुंचे गाँव
सीतापुर.
जनपद के मछरेहटा थाना क्षेत्र में खेत की मेड का विवाद इतना तूल पकड़ गया कि चाचा ने अपने ही भतीजे की चाकू से गोद गोद कर निर्मम हत्या कर दी, हत्या के बाद से आरोपी चाचा फरार है | यह घटना सोमवार की देर शाम / रात में घटित हुई है, घटना के बाद गाँव में दहशतपूर्ण सनसनी फैल गई |
मछरेहटा थाना क्षेत्र के पटकापुर गाँव में कल्लू पुत्र लीला सोमवार की शाम/रात लगभग 7.30 बजे अपने खेत पर था, उसी दौरान कल्लू का भतीजा संजय रैदास पुत्र मूलचंद रैदास निवासी ग्राम पटकापुर पड़ोस स्थित में अपने खेत में काम कर रहा था | कल्लू का अपने भतीजे संजय से दोनों के खेत की मेड को लेकर विवाद शुरू हो गया | ग्रामवासियों व परिजनो का कहना है कि यह मेड का विवाद पहले भी कई बार हो चुका है | पर सोमवार को हुए विवाद में कल्लू इतना उत्तेजित हो गया कि उसने भतीजे संजय की गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया, जिससे हताहत संजय लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा | संजय को गिरता देख चाचा कल्लू वहां से भाग निकला |
संजय की यह हालत देखकर ग्रामीणों ने मछरेहटा थाना पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल संजय को जिला अस्पताल सीतापुर भेजा, जहां डाक्टरो ने संजय को मृत घोषित कर दिया |
हत्या करने के बाद से चाचा कल्लू फरार है, सोमवार को ही देर रात में पुलिस अधीक्षक व सीओ मिश्रिख अभय प्रताप दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर हालात जायजा लिया | सीओ मिश्रिख अभय प्रताप ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त कल्लू की तलाश जारी है, जिसे अति शीघ्र गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा |
सोमवार रात घटित हुई घटना, देर रात एसपी व सीओ पहुंचे गाँव
सीतापुर.
जनपद के मछरेहटा थाना क्षेत्र में खेत की मेड का विवाद इतना तूल पकड़ गया कि चाचा ने अपने ही भतीजे की चाकू से गोद गोद कर निर्मम हत्या कर दी, हत्या के बाद से आरोपी चाचा फरार है | यह घटना सोमवार की देर शाम / रात में घटित हुई है, घटना के बाद गाँव में दहशतपूर्ण सनसनी फैल गई |
मछरेहटा थाना क्षेत्र के पटकापुर गाँव में कल्लू पुत्र लीला सोमवार की शाम/रात लगभग 7.30 बजे अपने खेत पर था, उसी दौरान कल्लू का भतीजा संजय रैदास पुत्र मूलचंद रैदास निवासी ग्राम पटकापुर पड़ोस स्थित में अपने खेत में काम कर रहा था | कल्लू का अपने भतीजे संजय से दोनों के खेत की मेड को लेकर विवाद शुरू हो गया | ग्रामवासियों व परिजनो का कहना है कि यह मेड का विवाद पहले भी कई बार हो चुका है | पर सोमवार को हुए विवाद में कल्लू इतना उत्तेजित हो गया कि उसने भतीजे संजय की गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया, जिससे हताहत संजय लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा | संजय को गिरता देख चाचा कल्लू वहां से भाग निकला |
संजय की यह हालत देखकर ग्रामीणों ने मछरेहटा थाना पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल संजय को जिला अस्पताल सीतापुर भेजा, जहां डाक्टरो ने संजय को मृत घोषित कर दिया |
हत्या करने के बाद से चाचा कल्लू फरार है, सोमवार को ही देर रात में पुलिस अधीक्षक व सीओ मिश्रिख अभय प्रताप दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर हालात जायजा लिया | सीओ मिश्रिख अभय प्रताप ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त कल्लू की तलाश जारी है, जिसे अति शीघ्र गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा |
शरद कपूर
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश