टीम मोदी भाजपा ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका
टीम मोदी भाजपा ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका
उझानी/बदायूँ। टीम मोदी सपोर्टर भाजपा ने नगर के वायपास पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर चायनीज सामान का विरोध किया ।
चीनी हमले मे शहीद हुए भारतीय सैनिक को टीम मोदी भाजपाइयों ने नगर के बदायूँ वायपास पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर चाइनीस सामान का विरोध प्रकट किया। वहीं भारत माता की जय हो ।चीन के राष्ट्रपति मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान मोदी टीम भाजपा से प्रदेश महासचिव अमन नकवी , प्रदेश मीडिया प्रभारी शाह आलम अंसारी, जिला अध्यक्ष समसुल खान ,जिला उपाध्यक्ष समसुद्दीन, धीरज कुमार जिला महामंत्री, वाहिद हुसैन संगठन मंत्री ,अब्दुल जब्बार सैफी, कोषाध्यक्ष सवाब आलम आले हसन, मुनीफ खान,आदि मौजूद रहे।
अयास अंसारी
INA उझानी