दो वाहनों की टक्कर में युवक की मौत, बाइक में लगी आग
दो वाहनों की टक्कर में युवक की मौत, बाइक में लगी आग
अयोध्या। अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के मंगारी के पास प्रयागराज हाईवे पर पिकअप और बाइक की हुई जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक में आग लग गई और बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार हैदरगंज थाना क्षेत्र के परसपुर बेरूगंज निवासी प्रवीण तिवारी बाइक से चौरे बाजार की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बीकापुर की तरफ आ रही पिकअप से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक में आग लग गई। और पिक अप अनियंत्रित होकर बगल में स्थित पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस हादसे का शिकार हुए युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले आए। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। फायर दस्ता की टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाया।
कोतवाली इंद्रेश यादव ने बताया कि पिकअप और चालक को कब्जे में ले लिया गया है। पिकअप चालक को भी हल्की चोट आई है। कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
देव बक्स वर्मा
अयोध्या उत्तर प्रदेश