धर्मेन्द्र यादव की सेहत की सलामती के लिए युवा सपा नेता अली अल्वी ने निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर भिजवाई
बदायूं। कहते हैं कि दवा के साथ-साथ अपनें की दुआ बहुत काम आती है। आस्था है कि सच्चे दिल से मांगी गई दुआ पूरी भी होती है।बदायूँ के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने जिस प्रकार कोरोना महामारी के बीच बदायूँ वासियों के लिए राशन सामग्री उपलब्ध कराई थी। उसको लेकर विपक्षियों द्वारा भी सराहना की गई। धर्मेन्द्र यादव के कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव होने पर उनके समर्थकों द्वारा दुआएं की जा रही हैं।
ऐसे युवा सपा नेता अली अल्वी के द्वारा हज़रत निजामुद्दीन औलिया रह॰ के बारगाह मे चादर भिजवाकर जल्द से जल्द सेहतमंद होने की दुआ की।
बदायूँ से हज़रत निजामुद्दीन औलिया का बहुत गहरा नाता है और इन्हें महबूब ए इलाही के नाम से जानते हैं।
सोहिल हम्ज़ा की रिपोर्ट