सीतापुर- नहीं थम रहा है कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप, नए पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला अभी भी जारी
सीतापुर- नहीं थम रहा है कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप, नए पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला अभी भी जारी
सीतापुर के लहरपुर कस्बे में मिला कोरोना पॉजटिव मरीज
सीतापुर। लखनऊ के राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में चिकित्सारत जिले के लहरपुर कस्बा निवासी एक व्यक्ति की सोमवार देर रात कोरोना पॉजटिव रिपोर्ट आने से तहसील व जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया | तीन दिन पहले ही जिले के हरगांव कस्बा में एक आभूषण व्यापारी व सीतापुर शहर के मिरदही टोला में एक महिला कोरोना पॉजटिव मिली थी | तहसील प्रशासन ने आनन फानन में सावधानी के तौर पर लहरपुर में आस पास का एरिया सीज कर दिया है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आलोक वर्मा ने मिले कोरोना पॉजटिव मरीज की पुष्टि करते हुए बताया कि लहरपुर कस्बे के चौपड़ी टोला निवासी इस मरीज का इलाज लखनऊ के राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में चल रहा था | जहां से सोमवार की देर रात में इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव के रूप में प्राप्त हुई है | जिसे कोविड 19 इलाज के लिए लखनऊ में ही भर्ती कराया गया है, पूरे परिवार को सुरक्षा कारणों से लहरपुर कस्बा में सेंट बिलाल इण्टर कालेज में बने क्वाटरटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए क्वारंटीन कराया गया है |
उधर तहसील प्रशासन पॉजटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने का काम तेजी से कर रहा है | लहरपुर कस्बे के मोहल्ला चौपड़ी टोला एवं आस के क्षेत्र को पुलिस प्रशासन ने सावधानी के रूप में सील कर किसी भी तरह के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है | उपजिलाधिकारी लहरपुर ने कस्बावासियों से अपेक्षा की है कि लागू किए गए सभी नियमों का पूरी सख्ती से पालन किया जाना आवश्यक है |
शरद कपूर
सीतापुर