साले को गोली मार बहनोई ने खुद को देशी तमंचे से मारी गोली , बहनोई की मौके पर मौत , साले की हालत गम्भीर
साले को गोली मार बहनोई ने खुद को देशी तमंचे से मारी गोली , बहनोई की मौके पर मौत , साले की हालत गम्भीर
कानपुर। साले को गोली मार बहनोई ने खुद को देशी तमंचे से गोली मार ली । बहनोई की मौके पर मौत हो गयी , जिबकी साले की हालत गम्भीर बनी है । गंभीर हालत में साले को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मामला नजीराबाद थाना क्षेत्र के सरोजनी नगर का है । बताया गया कि सरोजिनी नगर निवासी अरविंद ने पारिवारिक कलह के चलते अपने साले अनिल को गोली मार दी इसके बाद खुद देसी तमंचे से अपने भी गोली मार ली अरविंद की मौके पर मौत हो गई जबकि अनिल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस्ती साउथ अपर्णा गुप्ता के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।
इब्ने हसन जैदी