बिलासपुर में युवक की आत्महत्या के मामले में आया एक नया मोड़
बिलासपुर में युवक की आत्महत्या के मामले में आया एक नया मोड़
रामपुर। रामपुर के बिलासपुर में कुछ दिन पहले शादी शुदा एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसमे अब नया मोड़ आया है। मृतक के परिवार वालो ने मृतक के ससुराल पक्ष पर म्रतक युवक से मारपिटाई करने ओर ससुरालियों पर उनकी बहू को बेचने का भी लगाया गंभीर आरोप।
सीओ बिलासपुर को पत्र देकर ससुरालियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की पीड़ित परिवार ने मांग। वहीं मृतक युवक सोनू पोल की माँ ने बताया कि हमारी बहु पिछले एक वर्ष से घर से गायब है जिसकी जानकारी लेने मेरा बेटा अपनी ससुराल जाता था तो वहाँ उसका ससुर सन्नी मसीह ने शराब पीकर अजय बिक्रम व अन्य दबंग व्यक्तियों के साथ मिलकर मारपीट की थी जिसमे हमने दयाल 100 को बुला कर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि उसके बेटे के ससुरालियों ने उसकी बहु को कही बेच दिया है। जिसकी जांच कर कार्यवाही की जाए।
रिपोर्टर हारून पाशा