सिविल हॉस्पिटल में हो रहे कोरोना टेस्ट
सिविल हॉस्पिटल में हो रहे कोरोना टेस्ट
पुलिस, सफाई कर्मचारी सहित अन्य सरकारी ऑफिसर्स के भी किए जा रहे कोरोना टेस्ट
अमृतसर। अमृतसर के सिविल हॉस्पिटल में सभी मुलाजमो व सिविलियन्स के टेस्ट किए जा रहे है पर सोशल डिस्टेन्स कही भी देखने को नही मिला बात करते डॉ चरनजीत सिंह द्वारा बताया गया कि अब तक कुल 2509 सेंपल लिए जा चुके है उन्होंने बताया कि जो भी कोई व्यक्ति या अधिकारी टेस्ट करवाने के लिए आता है तो उनको फ्लू कॉर्नर 65 कमरे में एग्जामिन किया जाता है.
उसके बाद बाहर डेन्टिकेटर रूम 101 में पीपीई कीटस डाल कर सेंपल लिए जाते है और उसके बाद सैम्पलों को लैब में भेज दिए जाते है। उनके द्वारा कहा गया कि पहले पुलिस अधिकारियों की सेम्पलिंग यहा हो रही थी लेकिन ज़्यादा भीड़ हो जाने के कारण अब ऑर्डर हुए है कि पुलिस अधिकारियों के लिए अलग जगह अमृतसर के वेरका व अन्य कई और जगह पर इंतज़ाम किए गए है।
हरदेव प्रिंस