दस दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
दस दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
बदायूं। जनपद बदायूँ के विकास खण्ड दहगवां के दांदरा दहगवां चौराहे पर स्थित दीपू कन्या इंटर कालेज में उतर प्रदेश कौशल विकास मिशन व राज्य आजीविका मिशन के सयुंक्त तत्वाधान में दस दिवसीय सिलाई व कड़ाई का आर पी एल प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया है। जिसका शुभारंभ एम आई एस मैनेजर संजीव गुप्ता व आजीविका मिशन से डीएमएस अमित कुमार द्वारा किया।
इस प्रशिक्षण में स्वंय सहायता समूह की 35 महिलाओ ने भाग लिया।इस मौके पर महिलाओं को बर्दी किट सेनेटाइजर आदि का वितरण किया गया।इस दौरान ब्लॉक से यतेंद्र कुमार सक्सेना प्रधान सहायक, हरिओम गुप्ता लेखाकार,बीएमएस सुमित कुमार, जगमोहन ,पंकज मौर्या, इसरार अहमद एवं नरेंद्र कुमार कम्प्यूटर आपरेटर आदि लोग मौजूद रहे।
जगतपाल