अयोध्या जनपद मे हाईवे पर तीन वाहन आपस मे टकराये, एक की मौत
अयोध्या जनपद मे हाईवे पर तीन वाहन आपस मे टकराये, एक की मौत
अयोध्या । लाक डाउन के दौरान पहले मार्ग दुर्घटना होना कम हो गया था , किंतु अब लॉकडाउन में छूट दी जा रही है। इस बीच वाहन तेजी से रोड पर दौड़ रहे हैं और ऐसे में अब एक बार फिर मार्ग दुर्घटना होना तेजी से बढ़ रहा है कहीं आमने सामने टक्कर तो कहीं किनारे खड़े वाहन में टक्कर कहीं वाहन पलट रहे हैं तो कहीं पेड़ से टकरा रहे हैं कहीं राहगीरों को कुचल रहे हैं ऐसे में अब मार्ग दुर्घटना में बढ़ोतरी देखा जा रहा है ।
उसी क्रम में अयोध्या जनपद के अयोध्या लखनऊ मार्ग पर हाईवे के किनारे फिर खड़ी हुई ट्रक। लापरवाही का घोर आलम।हाईवे पर खड़ी ट्रक से ट्रैक्टर ट्राली व एक अन्य ट्रक टकराई। ट्रक के क्लीनर की मौत।एक घायल।थाना कैंट के सआदतगंज चौकी क्षेत्र में हाईवे पर हुआ हादसा। जिसके लिए लापरवाही ही माना जाएगा। वाहन चालक की लापरवाही, प्रशासन की लापरवाही, देखरेख की लापरवाही , के कारण मार्ग दुर्घटनाएं हो रही है इस पर रोक लगा कर लोगों की जान बचाना आवश्यक है ।
देव बक्स वर्मा
अयोध्या उत्तर प्रदेश