बिजली बिल भरने की हालत में नहीं आम जनता:- फखरे अहमद शोबी
बिजली बिल भरने की हालत में नहीं आम जनता:- फखरे अहमद शोबी
बदायूं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी और समाजवादी साथियों द्वारा जिला अधिकारी बदायूं को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें आमजन के हालातों को देखते हुए बिजली का बिल,गृह ,जलकर माफ करने का की मांग की गयी। फखरे अहमद शोबी ने कहा देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण आम आदमी का जीवन प्रभावित हुआ है। पिछले दो माह से आम आदमी को 2 जून की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल हो रहा है और आने वाले समय में हालात सुधरने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण आमजन अपनी चिकित्सा बच्चों की पढ़ाई,बिजली, पानी आदि पर खर्च नहीं कर सकता इसलिए हम लोग मांग करते हैं कि बिजली का बिल माफ किया जाए। इस मौके पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव आमिर सुल्तानी युवा नेता शाहबाज हुसैन समीर खान,आसिफ अंसारी,बिरेंदर जाटव आदि मौजूद रहे।
सालिम रियाज़
ब्यूरो चीफ, बदायूं