विधायक राजेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू के द्वारा गठित टीम के संयोजक चौ० विक्रान्त सिंह द्वारा किया जा रहा सैनिटाइजेशन
विधायक राजेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू के द्वारा गठित टीम के संयोजक चौ० विक्रान्त सिंह द्वारा किया जा रहा सैनिटाइजेशन
मुरादाबाद। कांठ विधानसभा क्षेत्र में विधायक राजेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू के द्वारा गठित टीम कोरोना वॉरियर्स के संयोजक चौ० विक्रान्त सिंह के द्वारा किये जा रहे विधानसभा के गाँवो में सैनिटाइजेशन के क्रम में आज टीम ने ग्राम गोविन्दपुर और गक्खरपुर में पहुंचकर प्रत्येक घर को सैनिटाइज किया। प्रत्येक दिन विधानसभा में यह कार्य कराया जा रहा है प्रत्येक दिन की भांति विधायक ने पहुंचकर टीम द्वारा किये जा रहे कार्य का निरीक्षण कर टीम के सदस्यों व ग्रामीणों को सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कि। साथ ही ग्रामीणों को चल रही भयानक महामारी कोविड-19 से बचने के तरीके बताए।
जिसमे साथ में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डिलारी अर्जुन सिंह, अगवानपुर मंडल अध्यक्ष जीवन सिंह पाल, पाकबड़ा मंडल अध्यक्ष मयंक अग्रवाल,अगवानपुर मंडल महामंत्री अभिषेक सहरावत,सुमित दीवाकर,मनेंन्द्र पाल, डॉ सुखवीर सिंह,तेजपाल सिंह, तन्मय चौधरी,हरी कुमार ,हनी रूहेला,कुलदीप ,विशाल नैन, विशेष, एवं भाजपा के समस्त सदस्य मौजूद रहे।
नानू वारसी