(मुम्बई नगरी से आये लियाकत की अचानक मौत)
(मुम्बई नगरी से आये लियाकत की अचानक मौत)
(पुलिस चौकी के सामने तोड़ा दम, मशक्कतो के बाद हुई शिनाख्त)
शाहजहाँपुर. शाहजहाँपुर के तिलहर स्थित पुलिस चौकी मौजमपुर के ठीक सामने एक आदमी का अज्ञात शव पड़ा होने की सूचना पर एस एस आई विनोद कुमार मौर्या के नेतृत्व में पुलिस पहुंच गई। काफी देर चर्चा का विशय बना शव की शिनाख्त लियाकत (55) के रूप में हो सकी।
लियाकत हाल ही में मुम्बई से अपनी रिश्तेदारी में तिलहर आया था! मृतक लियाकत नगर के मोहल्ला चौहटिया स्थित अपनी भतीजी के घर से रिक्शा द्वारा मोहल्ला उम्मरपुर अपने भतीजे के घर जा रहा था। पुलिस चौकी मौजमपुर के पास रिक्शा पर बैठेे लियाकत की अचानक ततबियत खराब हुई और वो रिक्शा से वहीं उतर गया। रिक्शा वालाा अपना किराया लेकर चला गया, इधर लियाकत की रुह परबाज़ हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस को जामा तलाशी में एक सम्पर्क नम्बर उसकी जेब में रखे पेपर पर लिखा मिल गया तथा चलते राहगीरो द्वारा उसकी शिनाख्त लियाकत के रूप में की गई। लियाकत का परिवार मुम्बई में तथा नगर स्थित मोहल्ला उम्मरपुर व चौहटिया रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक पुलिस कागजी कार्यवाही लगी थी! मुम्बई से आया होने के कारण लियाकत का कोरोना मरीज़ भी होने की संभावना चर्चा का विषय बना हुआ है।
फ़ैयाज़ उद्दीन
शाहजहाँपुर