विभिन्न गांवों में आयुर्वेदिक काढ़ा व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए औषधि का वितरण
विभिन्न गांवों में आयुर्वेदिक काढ़ा व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए औषधि का वितरण
पलवल। आयुष विभाग पलवल द्वारा सिविल अस्पताल पलवल एवं विभिन्न ग्रामों में आयुर्वेदिक काढ़ा व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए औषधि का वितरण किया गया। उपायुक्त नरेश नरवाल के दिशा - निर्देश पर सिविल अस्पताल पलवल में कोविड-19 की जॉच के लिए आने वाले रोगीयों को भी आयुर्वेदिक काढ़ा एंव औषधि वितरित की गई।
आयुष विभाग पलवल के पंचकर्म विशेष्यग डॉक्टर पुरेन्दर चौहान व सीनियर आयुर्वेद चिकित्सक संजीव कुमार ने बताया कि गिलोय घनवटी एंव काढ़ा के निरन्तर सेवन से हमारे शरीर की रोग प्रति रोधक क्षमता बढ़ती है। जोकि लोगो को संक्रमण जैसी बीमारी से बचाने में लाभ दायक है। उन्होने जिले के प्रत्येक व्यक्ति से अनुरोध किया है कि गिलोय घनवटी एंव काढ़ा का निरन्तर सेवन करे। उन्होंने कहा कि जिला आयुष विभाग पलवल द्वारा आयुष चिकित्सको की टीमें गठित करके सिविल अस्पताल पलवल एवं विभिन्न ग्रामों में आयुर्वेदिक काढ़ा व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए औषधि का वितरण किया जा रहा है।
पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट