सिपाही अजय कुमार की आत्मा की शांति के लिए पुलिस प्रशासन ने रखा मौन
सिपाही अजय कुमार की आत्मा की शांति के लिए पुलिस प्रशासन ने रखा मौन
शाहजहांपुर। कल सड़क दुर्घटना में सिपाही अजय कुमार की मत्यु हो गई थी. सिपाही अजय कुमार परिवार के साथ गाज़ियाबाद शिफ्ट होने जा रहे थे. इस गमगीन मौके पर आज पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम ,अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ,प्रवीण कुमार क्षेत्राधिकारी नगर, वृह्मपाल सिँह क्षेत्राधिकारी कार्यालय एवं जनपद के समस्त अधिकारी/थाना प्रभारियों/कर्म0 गण द्वारा 27 जू को सडक दुर्घटना में दिवंगत आरक्षी अजय कुमार एवं उनके परिवार की आत्मा की शान्ति हेतु 02 मिनट का मौनधारण कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली दी गयी।
फ़ैयाज़ उद्दीन
शाहजहाँपुर