अवैध खनन को लेकर एसडीएम ने तहसीलदार के साथ धानपुर शाहदरा व मिलक काजी के नदी घाट पर की छापेमारी
अवैध खनन को लेकर एसडीएम ने तहसीलदार के साथ धानपुर शाहदरा व मिलक काजी के नदी घाट पर की छापेमारी
रामपुर। रामपुर के स्वार मे उपजिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने तहसीलदार रणविजय सिंह के साथ स्वार क्षेत्र के ग्राम धानपुर शाहदरा व मिलक काजी के नदी घाट पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर सीज किया और 6 बुग्गियो के टायर काटकर कार्रवाई की गई। इस दौरान सभी अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा है.
वहीँ एसडीम राकेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर आज छापामार कार्रवाई की है।जिसमे खनन करने वाले मोके से फरार हो गए है। जिस किसान के खेत मे खनन किया जा रहा था उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर हारून पाशा