बरसात से पहले डीप ड्रेन नालों की सफाई हो जाएगी : संतोष शर्मा
बरसात से पहले डीप ड्रेन नालों की सफाई हो जाएगी : संतोष शर्मा
शाहजहांपुर। नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद नालों की ताली घड सफाई अभियान के तहत विशेष अभियान में रविवार को नगर निगम सफाई जोन दो में बहादुरगंज लकडी मण्डी में बने डीप ड्रेन नाले की सफाई का कार्य सहित शहर के अन्य नालो में ताली झाड़ सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित एवं सफाई नायक राजकुमार तथा सफाई जोन पांच में ग्रीन वैली स्कूल के पीछे बने नाले की सफाई का कार्य सफाई एवं खादय निरीक्षक चंद्रवीर सिंह सागर एवं सफाई नायक इफ्तेकार हुसैन की देख रेख में कराया जा रहा है। इस मौके पर नगर आयुक्त ने कहा आने वाले बरसात के मौसम से पहले ही महानगर के नालो की ताली झाड़ सफाई का लक्ष्य नगर निगम ने रखा हैं ।
फैयाज़ुद्दीन
शाहजहाँपुर