नाले में पड़ी मिली वृद्ध किसान की लाश, खाना देने गयी पुत्री ने देखी लाश
नाले में पड़ी मिली वृद्ध किसान की लाश, खाना देने गयी पुत्री ने देखी लाश
जौनपुर। जौनपुर खेतासराय थाना क्षेत्र जमदहा गांव मे खेत की रखवाली के लिए सोए वृद्ध किसान की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। लाश बगल के नाले मे पड़ी मिली। ऐसा प्रतीत होता है की हत्या करने के बाद लाश को बगल के नाले मे फेंक दिया गया है।
मृतक मुन्नर बिंद 65 वर्ष घर से कुछ दूर अपने खेत में सब्जी की रखवाली करता व वही रहता भी था। सुबह से हो रही बारिश के बीच दोपहर खाना देने गयी उसकी पुत्री पिता का शव गड्ढे में खून से लथपथ देख चीखने चिल्लाने लगी व घर आकर पुलिस को काल करके सूचना दिया ! मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुन्नर बिंद का गांव के कुछ दूर खेत है और वो अपने खेत मे सब्जिया उगाता था व वही खेत के किनारे मड़ई मे सोता भी था घर वाले उसे रोज खाना वही पहुंचा देते थे ।
आज दोपहर के समय उसकी लड़की खाना देने गयी तो खेत मे पिता को मौजूद नही पायी आते समय बगल के नाले मे पिता की लाश देख कर शोर मचाने लगी व पुलिस को सूचना दी प्रशासन मौके पर पहुंच कर लाश को निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया वही परिजनो ने आपसी विवाद व आम की बाग मे आम तोड़ने के विवाद को बताया है जिसको लेकर पट्टीदारों से विवाद चल रहा था ! वही प्रशासन तमाम पहलुओ पर जाँच केंद्रित कर दिया है ! वही हत्या का कारण अभी साफ स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
सोहराब अंसारी