पीड़िता के पिता पर ही पुलिस ने दर्ज किया मामला, डीआईजी ऑफिस पहुंच लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता के पिता पर ही पुलिस ने दर्ज किया मामला, डीआईजी ऑफिस पहुंच लगाई न्याय की गुहार
कानपुर। कानपुर में नर्वल थाना पुलिस ने छेड़छाड़ पीडिता के पिता पर ही मामला दर्ज कर लिया.पीड़िता ने परिजनों सहित डीआईजी कार्यालय पहुंच इंसाफ की गुहार लगायी.मामले की जांच सीओ सदर को दी गयी है.नर्वल थाना अंतर्गत पिछले साल दिन में शौच के लिए गई थी नाबालिग लड़की को गांव के एक दबंग युवक राज बहादुर ने रेप की नीयत से दबोच लिया ।
पीड़ित युवती ने बताया जिसकी शिकायत नर्वल थाने में की थी जिसके आधार में गांव का दबंग युवक राजबहादुर जेल गया था. पीड़ित का आरोप है कि युवक जब से जेल से छूट कर आया है तब से युवती और उसके परिवार को परेशान कर रहा है .पीड़ित का कहना है दबंग ने नर्वल थाने की पुलिस से मिलकर पीड़िता व उसके परिवार के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है.पीड़ित ने इंसाफ के लिए आज एसएसपी अनंतदेव तिवारी के पास न्याय की गुहार लगा कर दबंग युवक के खिलाफ उचित कार्यवाही व पीड़ित के खिलाफ जो गलत तरीके से मुकदमे लिखे गए है वो खत्म करने की गुहार लगाई.एस पी ग्रामीण प्रधुम्न सिंह ने बताया कि लॉकडाऊन के चलते पीड़ित लड़की का मेडिकल नही हो पाया है. अब कार्रवाई कर पीड़िता का मेडिकल करा कर कार्रवाई की जाएगी. वही नर्वल पुलिस के ऊपर लगे आरोप की जा जांच सीओ द्वारा की जाएगी.
इब्ने हसन जैदी