समसपुर कुँवरी में निकला एक कोरोना पॉजिटिव दहगवां एमओआईसी ने की पुष्टि
समसपुर कुँवरी में निकला एक कोरोना पॉजिटिव दहगवां एमओआईसी ने की पुष्टि
एसओ राकेश चौहान ने गांव को बेरिंगकेटिंग कर कराया सील
बदायूँ. जनपद बदायूँ में थाना ज़रीफ़ नगर के गांव समसपुर कुँवरी में एक व्यक्ति कोराना पॉजिटिव मिला है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मन्दीप गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोराना पॉजिटिव मरीज का अलीगढ़ में इलाज चल रहा है। उधर मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। जरीफनगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार चौहान ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर गॉव को वेरिंगकेटिंग कर सील करा दिया।
जगत पाल