धौलाना में थर्मल स्क्रैनिंग कराने के बाद ही लगेगा रैबीज का इंजेक्शन
धौलाना में थर्मल स्क्रैनिंग कराने के बाद ही लगेगा रैबीज का इंजेक्शन
हापुड़। धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना के चलते अब थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही रैबीज का इंजेक्शन लगाया जाएगा। इसके लिए हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग ने धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर थर्मल स्कैनिंग व ऑक्सीजन मीटर उपलब्ध करा दिए है।इन स्कैनरो से प्रतिदिन आने वाले कुत्ते काटे के मरीजों का तापमान नोट किया जाएगा।जिसके माध्यम से हॉटस्पॉट से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का प्रत्येक दिन तापमान लेकर उसे रजिस्टर में नोट किया जाएगा।
इस दौरान धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राकेश कुमार ने समस्त चिकित्सकों व कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।इसके साथ ही धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों को मॉस्क ,ग्लब्स और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
आरिफ जैदी