कलयुगी पुत्र ने माँ-बाप की बेरहमी हत्या कर उतारा मौत के घाट, हत्यारे पुत्र की पुलिस को तलाश
कलयुगी पुत्र ने माँ-बाप की बेरहमी हत्या कर उतारा मौत के घाट, हत्यारे पुत्र की पुलिस को तलाश
जिले के हरगांव थाना क्षेत्र का मामला, पुत्र नशे का है आदी
सीतापुर.
जिले में एक नशेड़ी कलयुगी पुत्र ने अपने ही माँ-बाप की हत्या बड़ी ही निर्दयतापूर्वक कर दी, घिनौने कृत्य को अंजाम देने के बाद हत्यारा पुत्र मौके से फरार हो गया | जिसकी हरगांव पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, कलयुगी पुत्र ने मात्र नशे के शौक को पूरा करने के लिए इस भीभत्स घटना को अंजाम दिया | घटना के बाद से ही गाँव में दहशतपूर्ण सनसनी का माहौल है |
यह पूरा वाक्या जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पीतपुर नकुरी का है | शुक्रवार की देर शाम को घटित हुई इस दर्दनाक हादसे को जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया | माँ-बाप के शवों को देखने के लिए घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों का जमावाड़ा लग गया, फोन पर मिली सूचना के बाद हरगांव पुलिस सहित उच्चाधिकारी भी पीतपुर नकुरी गाँव पहुंचे |
उक्त गाँव निवासी गंगाराम व शिवरानी का पुत्र संतोष है, बताया जाता है कि संतोष नशेड़ी किस्म का आवारा युवक है | काम धंधा तो कुछ करता नहीं, बस दिन रात नशे में धुत रहकर गाँव घर में आवारागर्दी करता है | कलयुगी संतोष अपने नशे की पूर्ति के लिए काफी समय से माँ-बाप पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था, जिसे गंगाराम व शिवरानी बार बार इंकार कर देते थे |
ग्रामवासियों का कहना है कि शुक्रवार को भी संतोष जमीन बेचने की बात पर माँ-बाप से सारा दिन झगड़ता रहा, पर गंगाराम के साफ मना करने से गुस्साए हैवान बने संतोष ने अपने माँ-बाप की लोहे के बेल्चे से पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी | नशे में धुत संतोष का गुस्सा नृशंस हत्या के बाद भी जब शांत ना हुआ तो उसने बहशीपन में माँ का शव ले जाकर एक गंदे में डाल कर फरार हो गया |
सूचना पर गाँव पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया | हत्यारे पुत्र पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस संतोष की तलाश में जुट गई है |
शरद कपूर
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश
जिले के हरगांव थाना क्षेत्र का मामला, पुत्र नशे का है आदी
सीतापुर.
जिले में एक नशेड़ी कलयुगी पुत्र ने अपने ही माँ-बाप की हत्या बड़ी ही निर्दयतापूर्वक कर दी, घिनौने कृत्य को अंजाम देने के बाद हत्यारा पुत्र मौके से फरार हो गया | जिसकी हरगांव पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, कलयुगी पुत्र ने मात्र नशे के शौक को पूरा करने के लिए इस भीभत्स घटना को अंजाम दिया | घटना के बाद से ही गाँव में दहशतपूर्ण सनसनी का माहौल है |
यह पूरा वाक्या जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पीतपुर नकुरी का है | शुक्रवार की देर शाम को घटित हुई इस दर्दनाक हादसे को जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया | माँ-बाप के शवों को देखने के लिए घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों का जमावाड़ा लग गया, फोन पर मिली सूचना के बाद हरगांव पुलिस सहित उच्चाधिकारी भी पीतपुर नकुरी गाँव पहुंचे |
उक्त गाँव निवासी गंगाराम व शिवरानी का पुत्र संतोष है, बताया जाता है कि संतोष नशेड़ी किस्म का आवारा युवक है | काम धंधा तो कुछ करता नहीं, बस दिन रात नशे में धुत रहकर गाँव घर में आवारागर्दी करता है | कलयुगी संतोष अपने नशे की पूर्ति के लिए काफी समय से माँ-बाप पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था, जिसे गंगाराम व शिवरानी बार बार इंकार कर देते थे |
ग्रामवासियों का कहना है कि शुक्रवार को भी संतोष जमीन बेचने की बात पर माँ-बाप से सारा दिन झगड़ता रहा, पर गंगाराम के साफ मना करने से गुस्साए हैवान बने संतोष ने अपने माँ-बाप की लोहे के बेल्चे से पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी | नशे में धुत संतोष का गुस्सा नृशंस हत्या के बाद भी जब शांत ना हुआ तो उसने बहशीपन में माँ का शव ले जाकर एक गंदे में डाल कर फरार हो गया |
सूचना पर गाँव पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया | हत्यारे पुत्र पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस संतोष की तलाश में जुट गई है |
शरद कपूर
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश