दबंगों ने किसानों की जमीन पर किया दोबारा कब्जा, किसानों ने लगाई दातागंज एसडीएम से कब्जामुक्त कराने की गुहार
दबंगों ने किसानों की जमीन पर किया दोबारा कब्जा, किसानों ने लगाई दातागंज एसडीएम से कब्जामुक्त कराने की गुहार
बदायूं/दातागंज।
दातागंज के चापरकौरा गांव में पैमाइश होने के बाद भी दबंगों ने किसानों की जमीन पर दोवारा कब्जा कर लिया। मामला ग्राम चापरकौरा तहसील दातागंज का है। पिछले कई वर्षों से दबंगों ने किसानों की जमीन पर कब्जा जमा रखा है। 20 मई को तीन किसानों ने एसडीएम से जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी।
हल्का लेखपाल ने जमीन की। पैमाइश भी कर दी और रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दे दी किसानों ने जमीन पर अपना कब्जा लेते हुए मेड़ भी डाल दी। लेकिन दबंग लोगों ने पैमाइश होने के दो दिन बाद फिर से जमीन पर ट्रैक्टर चला कर जमीन पर कब्जा कर लिया।
फिर इस मामले में 29 किसानों ने अपनी जमीन पर कब्जा लेने हेतु व दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु मुख्यमंत्री से शिकायत की लेकिन चौपड़ कौरा के 29 किसानों को अपनी जमीन पर कब्जा नहीं मिलने पर आज प्रदीप गुप्ता पुत्र धर्मेंद्र गुप्ता मनोज गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता ने आज एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह से अपनी जमीन पर कब्जा दिलाने व दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
मनोज गुप्ता
आई एन ए न्यूज़ दातागंज/बदायूं - उत्तर प्रदेश
बदायूं/दातागंज।
दातागंज के चापरकौरा गांव में पैमाइश होने के बाद भी दबंगों ने किसानों की जमीन पर दोवारा कब्जा कर लिया। मामला ग्राम चापरकौरा तहसील दातागंज का है। पिछले कई वर्षों से दबंगों ने किसानों की जमीन पर कब्जा जमा रखा है। 20 मई को तीन किसानों ने एसडीएम से जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी।
हल्का लेखपाल ने जमीन की। पैमाइश भी कर दी और रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दे दी किसानों ने जमीन पर अपना कब्जा लेते हुए मेड़ भी डाल दी। लेकिन दबंग लोगों ने पैमाइश होने के दो दिन बाद फिर से जमीन पर ट्रैक्टर चला कर जमीन पर कब्जा कर लिया।
फिर इस मामले में 29 किसानों ने अपनी जमीन पर कब्जा लेने हेतु व दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु मुख्यमंत्री से शिकायत की लेकिन चौपड़ कौरा के 29 किसानों को अपनी जमीन पर कब्जा नहीं मिलने पर आज प्रदीप गुप्ता पुत्र धर्मेंद्र गुप्ता मनोज गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता ने आज एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह से अपनी जमीन पर कब्जा दिलाने व दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
मनोज गुप्ता
आई एन ए न्यूज़ दातागंज/बदायूं - उत्तर प्रदेश