अछनेरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप
अछनेरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप
आगरा। अछनेरा कस्बे में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। जनपद आगरा के अछनेरा इलाके में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जहां इलाके में हड़कंप है तो वहीं मरीज के परिजनों को होमक्वारिनटाइन कर दिया गया है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
थाना अछनेरा क्षेत्र के कस्बा के अंतर्गत शेखान मोहल्ले का एक मरीज कोरोना से संक्रमित पाया गया है। परिजनों के मुताबिक यह मरीज अपनी डायबिटीज का इलाज कराने आगरा के दिल्ली गेट स्थित एक हॉस्पिटल में गया था। बताया यह भी जा रहा है कि अस्पताल में जिस बेड पर उसका इलाज चल रहा था। उसके पास वाले बेड पर कोरोना संक्रमित मरीज मौजूद था जिसके चलते ये भी संक्रमित हो गया।
ऐड. प्रेमवीर सिंह
रीजनल हेड
आगरा