जौनपुर में युवक कार सहित नदी में कूदा
जौनपुर में युवक कार सहित नदी में कूदा
जौनपुर।
जौनपुर में एक युवक ने अपनी लेकर नदी में कूद गया। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश कर घंटो देर बाद कार और शव दोनों को नदी से बरामद कर लिया है।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के करंजाकला का रहने वाला युवक दो दिन पहले अपनी कार से घर से निकला था और बीती रात अपने भाई को फोन कर सूचना दिया कि वो आत्महत्या करने के लिए नदी में कूद रहा है
और युवक ने बक्शा थाना क्षेत्र के छूँछा पुल के पास गोमती नदी में कार लेकर कूद गया। मामला पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
सोहराब अंसारी
आई एन ए न्यूज़ जौनपुर
जौनपुर।
जौनपुर में एक युवक ने अपनी लेकर नदी में कूद गया। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश कर घंटो देर बाद कार और शव दोनों को नदी से बरामद कर लिया है।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के करंजाकला का रहने वाला युवक दो दिन पहले अपनी कार से घर से निकला था और बीती रात अपने भाई को फोन कर सूचना दिया कि वो आत्महत्या करने के लिए नदी में कूद रहा है
और युवक ने बक्शा थाना क्षेत्र के छूँछा पुल के पास गोमती नदी में कार लेकर कूद गया। मामला पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
सोहराब अंसारी
आई एन ए न्यूज़ जौनपुर