गोरखपुर डीएम की पहल, गांव में इलाज के साथ ही जमीन के विवादों का भी होगा निपटारा
गोरखपुर डीएम की पहल, गांव में इलाज के साथ ही जमीन के विवादों का भी होगा निपटारा
गोरखपुर । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने अनूठी पहल की है। अब गांव में एक ही समय पर बीमारों के इलाज के साथ ही राजस्व संबंधी विवाद भी सुलझाए जाएंगे।
इसके लिए 50 मेडिकल टीमें बनाई गईं हैं। जो रोजाना दो-दो गांवों में ओपीडी लगाकर बीमार लोगों को इलाज मुहैया कराएंगी। प्रत्येक टीम के साथ राजस्व टीम भी संबंधित गांव में जाएगी।
डीएम के. विजयेंद्र पांडियन का कहना है कि 15 दिन के भीतर स्वास्थ्य और राजस्व की टीमें सभी 1352 ग्राम पंचायतों में कैंप लगाने का अभियान पूरा कर लेंगी। जल्द ही ये टीमें गांवों में दस्तक देना शुरू कर देंगी। डीएम का कहना है कि छूट मिलने के साथ ही लोगों की आवाजाही भी बढ़ गई है। इलाज के लिए लोग अस्पतालों में भीड़ न लगाएं, इसलिए गांवों में ही ओपीडी लगाने का निर्णय किया गया है।
इससे गंभीर बीमारियों को छोड़ बाकी सभी बीमारियों का ग्रामीणों को उनके घर पर ही इलाज मिल जाएगा। इसी तरह बड़ी संख्या में लोग बाहर से अपने गांव पहुंचे हैं, जिससे जमीन संबंधी विवाद बढ़ गए हैं। इनके निस्तारण के लिए लोगों को तहसील और कलेक्ट्रेट का चक्कर न लगाने पड़े, इसलिए मेडिकल टीम के साथ ही राजस्व टीम को भी सभी गांवों में भेजने का निर्णय किया गया है।
संजय राजपूत
रीजनल एडिटर गोरखपुर