एम्बुलेंस कर्मियों ने अस्पताल के अंदर एम्बुलेंस खडी कर किया चक्का जाम
कन्नौज। कोरोना संकट काल मे दिन रात कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाकर बीमार मरीजों के लिए संजीवनी बूटी का काम करने वाले 102 एम्बुलेंस कर्मी शोषण से परेशान होकर हड़ताल पर चले गए। एम्बुलेंस कर्मियों ने अस्पताल के अंदर एम्बुलेंस खडी कर चक्का जाम कर दिया। नाराज एम्बुलेंस कर्मियों का आरोप है कि कोरोना संकट में अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा करने के बदले में उनको तनख्वाह का पूरा पैसा नही मिल रहा, 2 या 3 हजार रुपये मिल रहे है इतने कम पैसों में वह कैसे गुजर बसर कर।
उन्होंने एम्बुलेंस कर्मियों का ठेका लेने वाली कंपनी जी वी के एम आर आई पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह 102 एम्बुलेंस कर्मियों का शोषण कर रही है कंपनी ने बड़ा घोटाला किया है । 102 एम्बुलेंस कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद मरीजों को अस्पताल तक जाने की समस्या खड़ी होने वाली है।
रईस खान