हॉटस्पॉट इलाके में डॉ शैलेश पाठक ने कोरोना संक्रमित परिवार को पर्याप्त राशन सामग्री दी।
हॉटस्पॉट इलाके में डॉ शैलेश पाठक ने कोरोना संक्रमित परिवार को पर्याप्त राशन सामग्री दी।
बदायूं / दातागंज। दातागंज क्षेत्र हॉटस्पॉट इलाके में डॉ शैलेश पाठक ने कोरोना संक्रमित परिवार को पर्याप्त राशन सामग्री दी। आपको बताते चलें कल कोरोना संक्रमित परिवार ने डॉ पाठक को फोन पर बताया की राशन सामग्री घर में नहीं है एवं बाहर भी नहीं निकल सकते हैं ऐसे में राशन सामग्री मिलने से परिवार का पालन पोषण हो जाएगा। डॉ पाठक ने आज तत्काल मौके पर पहुंचकर पर्याप्त मात्रा में राशन सामग्री एवं दैनिक जीवन की वस्तुएं परिवार को मुहैया कराई।
पाठक ने आज पुनः यह बात कही कि हमें वैश्विक महामारी कोरोना से दूरी बनानी है परंतु कोरोना संक्रमित परिवार से मन से दूरी नहीं बनानी है निश्चित दूरी का पालन करते हुए संक्रमित परिवार की हम जो भी मदद कर सकते हैं करेंगे और आप लोगों से भी निवेदन करते हैं कि जरूरतमंद लोगों की मदद करते चले क्योंकि वैश्विक महामारी कोरोना ने लोगों की आर्थिक स्थिति खराब कर दी है l
उन्होंने कहा पूरी दातागंज विधानसभा क्षेत्र में 'हम हैं' के तहत 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी नारे के साथ उनके कार्यकर्ता लगातार मास्क वितरण कर रहे हैं। डा. पाठक ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने वैश्विक महामारी कोरोना में जो जनसेवा का कार्य किया है वह काबिले तारीफ है बिना किसी भेदभाव के कार्यकर्ता लगातार जरूरतमंद की सूचना मुझे दे रहे हैं जिससे मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट