ऑटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की छः बाइक बरामद, शेष की तलाश जारी
ऑटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की छः बाइक बरामद, शेष की तलाश जारी
शाहजहांपुर। पुलिस के लिए चुनौती बने ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए सदर बाजार पुलिस ने दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की चाह बाइक भी बरामद कर ली। पुलिस इस गैंग की कुंडली खंगले मे जुट गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सदर बाजार थाना चौकी बहादुरगंज के चौकी प्रभारी रोहित सिंह बाइक चोरी की घटनाओं के खुलासे में जुटे थे। इस बीच उन्हें जानकारी मिली एक ऑटो लिफ्टर गैंग के दो आदमी चोरी की बाइक लेकर निकल रहे हैं। सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी रोहित सिंह ने कैंट चौकी प्रभारी प्रीति पावर के साथ मिलकर पुवायां रोड पर निगोजी बाईपास के पास दो लोगो को पकड़ लिया। थाने लाकर उनसे पूछताछ की गई तो इस गैंग का खुलासा हुआ। पकड़े इन बाइक चोरो में चिनौर निवासी नूरमोहम्मद पुत्र बिस्मिल तथा थाना कांट के ग्राम नौसेरा निवासी रामवीर पुत्र तुलाराम हैं। पुलिस ने इनके पास से अब तक चोरी की गई छह मोटरसाइकिले भी बरामद कर ली। अब पुलिस इस गैंग की पड़ताल कर रही है, ताकि अन्य चीजों को भी बाहर लाया जा सके।
फ़ैयाज़ उद्दीन
शाहजहाँपुर