एथनाल से भरा टैंकर पलटा बाल बाल बचे ड्राइवर और खलासी
एथनाल से भरा टैंकर पलटा बाल बाल बचे ड्राइवर और खलासी
सोनभद्र।
सोनभद्र के मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड़ पर शनिवार की सुबह लगभग 10:30 बजे पेट्रोलियम पदार्थ से भरी 12 चक्का टैंकर यनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें टैंकर पलटने से चालक और खलासी मामूली रूप से घायल हो गए गनीमत यह रही कि टैंकर खाई से नीचे नहीं कूदी नहीं तो किसी बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर और खलासी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया .
जिले में स्थित मारकुंडी घाटी मे आए दिन दुर्घटना होती रहती है जिसमें आज फिर शनिवार को एथनाल से लोड टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चालक परवेज अहमद पुत्र जावेद और खलासी मामूली रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची तत्काल गुरमा चौकी की पुलिस ने राहत बचाव कार्य में जुट गई और मौके पर फायर ब्रिगेड एंबुलेंस की गाड़ियां भी भेजी गई.
खलासी ने बताया कि हम लोग बलरामपुर से गाड़ी लेकर सोनभद्र के रेणुकूट जा रहे थे मारकुंडी घाटी उतारते समय ब्रेक फेल होने के कारण टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई और टैंकर से एथेनाल रिसाव करने लगा जिस में आग लगने की संभावना थी जिसको देखते हुए तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और रिसाव होते एथेनाल पर पानी का छिड़काव किया गया जिससे आग न लग सके टैंकर पलटने से लगभग 4 घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा जिसमें एक सड़क को बंद कर दूसरे सड़क से आवागमन को चालू कराया गया था ।
सोनभद्र।
सोनभद्र के मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड़ पर शनिवार की सुबह लगभग 10:30 बजे पेट्रोलियम पदार्थ से भरी 12 चक्का टैंकर यनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें टैंकर पलटने से चालक और खलासी मामूली रूप से घायल हो गए गनीमत यह रही कि टैंकर खाई से नीचे नहीं कूदी नहीं तो किसी बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर और खलासी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया .
जिले में स्थित मारकुंडी घाटी मे आए दिन दुर्घटना होती रहती है जिसमें आज फिर शनिवार को एथनाल से लोड टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चालक परवेज अहमद पुत्र जावेद और खलासी मामूली रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची तत्काल गुरमा चौकी की पुलिस ने राहत बचाव कार्य में जुट गई और मौके पर फायर ब्रिगेड एंबुलेंस की गाड़ियां भी भेजी गई.
खलासी ने बताया कि हम लोग बलरामपुर से गाड़ी लेकर सोनभद्र के रेणुकूट जा रहे थे मारकुंडी घाटी उतारते समय ब्रेक फेल होने के कारण टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई और टैंकर से एथेनाल रिसाव करने लगा जिस में आग लगने की संभावना थी जिसको देखते हुए तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और रिसाव होते एथेनाल पर पानी का छिड़काव किया गया जिससे आग न लग सके टैंकर पलटने से लगभग 4 घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा जिसमें एक सड़क को बंद कर दूसरे सड़क से आवागमन को चालू कराया गया था ।
सुभाष पांडेय
आई एन ए न्यूज़ सोनभद्र