"हम हैं" मुहिम के तहत शैलेश पाठक ने सभासदों को दिए मास्क किट
"हम हैं" मुहिम के तहत शैलेश पाठक ने सभासदों को दिए मास्क किट
बदायूं/दातागंज। शैलेश पाठक ने आज अपने आवास पर दातागंज नगरपालिका के सभी सम्मानित सदस्यों को "हम है" की मुहिम के तहत मास्क वितरित किए। डॉ. पाठक ने "हम हैं" मुहिम के तहत 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी नारे का अनुसरण करते हुए सम्मानित सभी सदस्यों से निवेदन पूर्वक अपने - अपने वार्ड में हर जरूरतमंद को मास्क देने को कहा।
डॉक्टर पाठक ने सभासदो को अपने आवास पर बुलाकर जलपान कराया और अपने जागरूकता अभियान "हम है" से परिचित कराते हुए कहा कि हर सभासद को अपने - अपने वार्ड की ज़िम्मेदारी लेते हुए वार्ड के सभी घरों तक मास्क पहुँचाने के साथ साथ कोरोना के विरुद्ध हर घर को जागरुक भी कराना है। ऐसे ही छोटी छोटी पहल एक दिन बड़े रोगमुक्त क्षेत्र के रूप में बनकर उभरेगी। डॉ शैलेश पाठक के आवास पर आए सभी सभासदों ने उनकी इस पहल को सराहनीय बताया और मास्क वितरण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। आपको बताते चलें डॉ. पाठक ने दातागंज विधानसभा क्षेत्र में "हम हैं" मुहिम के तहत 4 लाख मास्क वितरण अभियान के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चला रखा है जिसके तहत अपने कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के विभिन्न इलाके में वह लगातार जरूरतमंदों को मास्क वितरित कर रहे हैं इस क्रम में उन्होंने पत्रकार बंधुओं पुलिस कर्मियों एवं एंबुलेंस कर्मियों को पीपी किट का भी वितरण किया है। डॉ. पाठक ने इस दौरान कहा कि आने वाले समय में बुजुर्गो व बच्चों का विशेष ध्यान रखना है क्योंकि यह बीमारी इन लोगों पर विशेष रूप से असर डाल रही है अपने-अपने घरों से बहुत ही आवश्यक कार्य से ही बाहर निकले इस बीमारी को हल्के से बिल्कुल ना ले।
दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट