विधानसभा का विकास ही पहली प्राथमिकता- महेश त्रिवेदी
विधानसभा का विकास ही पहली प्राथमिकता- महेश त्रिवेदी
कानपुर। विधानसभा का विकास ही पहली प्राथमिकता है। यह बात आज किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी ने किदवईनगर इस्तिथ दि वेडिंग बेल गेस्ट हाउस सड़क के शिलान्यास के दौरान कही। उन्होंने कहा कि विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है सभी सड़के जनता को समर्पित है इन सभी सड़को के बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। और सभी से अपील की इस आपदा के समय हम सभी को बहुत सचेत रहने की आवश्यकता है।
विधायक महेश त्रिवेदी ने बताया कि 8 करोड़ की लागत से बनने वाली 20 मुख्य व संपर्क मार्ग के निर्माण का शिलान्यास किया गया । जिनमे वार्ड 65 84 92 88 38 18 14 39 77 की मुख्य सड़के शामिल है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में महापौर प्रमिला पांडेय, जिला अध्यक्ष वीना आर्य, शिवराम सिंह, मनोज राठौर, अखिलेश अवस्थी, संदीप जायसवाल, अनूप शुक्ल, अवधेश त्रिपाठी, संजय पासवान, गिरीश बाजपेई, कमलेश मिश्र, नीरज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
इब्ने हसन जैदी