एनटीपीसी दादरी द्वारा धौलाना प्रेस क्लब को फेस शील्ड और फेस मास्क प्रदान किये गए
एनटीपीसी दादरी द्वारा धौलाना प्रेस क्लब को फेस शील्ड और फेस मास्क प्रदान किये गए
धौलाना। एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक पद का पदभार ग्रहण करने पर शिवकुमार से धौलाना प्रेस क्लब ,धौलाना के पदाधिकारियों ने 29 जून ,2020 को शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर धौलाना प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री दीक्षित राणा(हिंदुस्तान),महासचिव नदीम शाहीन एवं संस्थापक एवं संयोजक देवेन्द्र सिसोदिया(अमर उजाला) ने शिवकुमार को प्रेस क्लब की गतिविधियों और पत्रकारों के साथ एनटीपीसी के सहयोगात्मक और सौहार्दपूर्ण समन्वय की जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री शिवकुमार ने कोरोना काल में प्रेस कवरेज करने के दौरान कोविड संक्रमण से स्वयं को बचाने के लिए धौलाना प्रेस क्लब के सदस्य पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को फेस शील्ड और फेस मास्क प्रदान किये।इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ने कोविड19 आपदा से ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए एनटीपीसी दादरी द्वारा दिए गए बहुमूल्य सहयोग और दिशा निर्देशों में व्यापक प्रचार प्रसार का उल्लेख भी किया।इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विजय लक्ष्मी मुरलीधरन,प्रबंधक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन्स) पंकज सक्सेना भी उपस्थित रहे।
आरिफ कस्सार