प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को मजबूती से उठाया
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को मजबूती से उठाया
कानपुर। अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर प्रदेश में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने आज उपवास रखा गया । कानपुर युवक कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय तिलक हाल में उपवास हुआ । उत्तर प्रदेश में जो लोग ज़रूरतमंद प्रवासी मजदूरों को भोजन, पानी अन्य खाद्य सामग्री और अपने ग्रह जनपदों तक पहुचने के लिए सुरक्षित सफर के लिए बसों का इंतज़ाम कर रहे है। उसको उत्तर प्रदेश की योगी सरकार फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष मो तौहीद सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को योगी सरकार ने प्रवासी मजदूरों जो अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ सैकड़ो किलोमीटर पैदल चल रहे है। उनकी सहायता करने पर फ़र्जी मुकदमे लगा कर जेल भेज दिया और कई कांग्रेसजनों पर फर्जी मुकदमा लगाया है। उसको जल्द से जल्द हटा कर रिहा किया जाए।
जिला अध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने बताया कि कानपुर युवा कांग्रेस ने महात्मा गांधी को नमन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से उपवास रख कर योगी सरकार का विरोध किया और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी की रिहाई की मांग को मजबूती से उठाया।
इब्ने हसन जैदी