झज्जर में नौकरी से निकाले गए पीटीआई का जोरदार प्रदर्शन
झज्जर में नौकरी से निकाले गए पीटीआई का जोरदार प्रदर्शन
हाथों में थाली लेकर बजाते हुए शहर भर में जमकर की नारेबाजी
महिला पीटीआई बोली या तो नौकरी लेंगे या फिर चार कंधों पर सवार होकर जाएंगे घर
झज्जर। अदालत के आदेश पर हरियाणा सरकार द्वारा नौकरी से बर्खास्त किए गए पीटीआई ने मंगलवार को झज्जर शहर में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बर्खास्त पीटीआई जिसमें महिला पीटीआई भी काफी संख्या में शामिल थी अपने अपने हाथों में थाली लिए हुए थे जिन्हें बजाकर वह शहर भर में प्रदर्शन कर रहे थे इस दौरान बर्खास्त पीटीआई ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बर्खास्त पीटीआई का कहना था कि पिछले 10 सालों में उन्होंने विश्व स्तर पर हरियाणा सरकार को मेडल दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिन्हें प्राप्त करने के बाद हरियाणा सरकार का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है लेकिन सरकार ने उन्हें आज सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है जिसका सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उनका यह भी कहना था कि या तो वह सरकार से नौकरी लेकर जाएंगे या फिर चार कंधों पर सवार होकर अपने घर जाएंगे। प्रदर्शन कर रहे बर्खास्त पीटीआई का कहना था कि यदि सरकार ने समय रहते उन्हें उनका रोजगार मुहैया नहीं कराया तो इसके गंभीर परिणाम सरकार को भुगतने पड़ेंगे।
राहुल चौहान