बालावाली तिराहे पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया
बालावाली तिराहे पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया
लक्सर। आज लक्सर बालावाली तिराहे पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया उन्होंने कहा कि आज भारत का बच्चा-बच्चा आक्रोशित है क्योंकि चीन ने जो घिनौनी हरकत की है वह माफी के लायक नहीं है और उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से मांग की है कि वह चीनियों को ईट का जवाब पत्थर से दें एबीवीपी के सभी कार्यकर्ता और देश के सभी जाति धर्म के नौजवान कंधे से कंधा मिलाकर देश के साथ खड़े हैं.
उन्होंने कहा कि अगर बॉर्डर पर जाकर लड़ने की जरूरत पड़ी तो एबीवीपी के नौजवान देश के साथ हैं और चीनियों से लड़ने के लिए उन्हें एक मौका देना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि जिस मा ने अपना लाल खोया है वह उनके साथ है और नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी नौजवानों में इतना गुस्सा था कि चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन करने के साथ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जूते चप्पलों से चीन के राष्ट्रपति के पुतले की धुलाई भी की उन्होंने यह भी कहा कि अगर चीन इतना ताकतवर है तो पीठ पर वार क्यों कर रहा है सामने से आकर लड़े हमारे नौजवान निहत्थे हाथ वार्ता के लिए गए थे लेकिन चीन ने बर्बरता दिखाते हुए 20 नौजवानों को मौत के घाट उतार दिया उन्होंने कहा कि 20 शहीदों की यह कुर्बानी देश कभी नहीं भूल पाएगा।
अरुण कुमार