पलवल- बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान कटे
पलवल- बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान कटे
पलवल। कोविड़-19 के चलते मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ जिला पलवल पुलिस का लगातार अभियान जारी है। इसी अभियान को लेकर हसनपुर थाना पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में लगभग 50 लोगों के मास्क नहीं लगाने के चालान किए है। इनमें शहर के दुकानदारों के लिए वाहन चालकों के चालक किए।
पलवल के हसनपुर थाना प्रभारी आंनद कुमार ने बताया कि कोविड़-19 भयानक महामारी के चलते लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से लगातार जागरुक किया जा रहा है कि वह खुद का व अपने परिवार का किस तरह से ध्यान रखें। सोशल डिस्टेंस का पालन करें, अति आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकले वो भी मुंह पर मास्क लगाकर। लेकिन पिछले कुछ दिनों से देखने में आया था कि लोग मुंह पर बैगर मास्क लगाए हुए शहर के दुकानदार सामान बेच रहे हैं और लोग वाहनों को सरपट सडक़ो पर दौड़ा रहे हैं।
जिसके चलते इस अभिायन की शुरूआत की गई। मुंह पर बैगर मास्कर लगाकर वाहनों पर चलने वालों को पकडक़र उनसे 500 रुपये का जुर्माना वसुला जा रहा है। प्रतिदिन शहर के अलग-अलग जगहों पर नाका लगाकर बगैर मास्क वाले लोगों पर जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कानून सभी के लिए बराबर है या फिर वो महिला हो या पुरुष। प्रतिदिन 5 से 7 ऐेसे लोगों की धरपकड़ कर जुर्माना राशि अदा की जा रही है। उन्होंने अब तक लगभग 50 ऐसे दुकानदारों के व् आने जाने वाले लोगों के चालान किए हैं जिन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था !
उन्होंने बताया कि इस अभियान के बाद लोगों में जागरुकता भी देखने को मिल रही है। अधिकतर लोगों मास्क लगाकर घरों से निकलने लगे है। फिर भी यदि बैगर मास्क का व्यक्ति या महिला वाहन चलाते पाया जाता है कि उसके खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना राशि वसुली जाती है।
पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट