दुखियारी महिला दो बेटीयों संग कमिश्नर के पांव पर गिरी
दुखियारी महिला दो बेटीयों संग कमिश्नर के पांव पर गिरी
मैडम मेरी जमीन दिलादो , दबंगों ने जबरन मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया है
बलिया। मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के उभाव थाना क्षेत्र है। अपने न्याय के लिए महिला ने अपने दो बेटियों के साथ मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी और DM बलिया हरिप्रताप शाही से मांगी भीख। न्याय के लिए महिला अपने दोंनो बेटियों के साथ कमिश्नर और DM के पैरों पर गिरी। कमिश्नर ने महिला की बात भी नही सुनी,DM की तरफ किया इशारा। DM ने भी महिला से गुस्से में की बात। दबंगो द्वारा अपनी जमीन कब्जा करने को लेकर आयी थी अधिकारियो से मिलने। स्थानीय पुलिस दबंगो का ही साथ दे रही है ।
6 महीने से महिला लगा रही अधिकारियो के चक्कर। पूरा मामला उभाव थाने का है। बहुत दिनों से परेशान हैं पीड़िता।
देखने वाली बात यह है कि आयुक्त महोदया फरीयादी की फरियाद सुनने बगैर ही कार में बैठ कर यह कहती हुई चली गई की डी एम साहब बात सुन लेंगे ।
आसिफ जैदी