भैंस नहलाने गए बालक की तालाब में डूबकर मौत
भैंस नहलाने गए बालक की तालाब में डूबकर मौत
(छोटे भाई के सामने ही तालाब में डूबा रोहित, परिवार में मचा कोहराम)
शाहजहांपुर(निगोही)। भैंस नहलाने गए बालक की तालाब में डूबकर मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम उदारा निवासी बलवीर सिंह का 15 वर्षीय पुत्र रोहित शुक्रवार को अपने छोटे भाई मोहित के साथ गांव के बाहर तालाब पर भैंस को नहलाने गया था। भैंस को नहलाते वक्त रोहित का पैर फिसल गया और वह गहरे तालाब में जा गिरा। रोहित को तालाब में डूबते देख उसके भाई मोहित ने शोर मचाया लेकिन आसपास कोई नही था। मोहित ने घर जाकर सबको जानकारी दी तो परिवार के लोग व गांव वाले मौके पर आ गए। ग्रामीणों ने उसको तालाब में तलाश। काफी देर बाद उसका शव बरामद हुआ। बेटे की मौत पर माँ का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। परिवार के लोग गहरे सदमे में थे। रोहित चार भाइयों में सबसे बड़ा था।
फ़ैयाज़ उद्दीन
शाहजहाँपुर