अवैध रूप से गांजे की बिक्री का वीडियो हो रहा वायरल, आबकारी विभाग की टीम जांच में जुटी
अवैध रूप से गांजे की बिक्री का वीडियो हो रहा वायरल, आबकारी विभाग की टीम जांच में जुटी
जौनपुर। जौनपुर में एक विडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है । विडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है । जिले में किस तरह अवैध तरीके से गाजा की बिक्री की जा रहीं हैं । वायरल विडियो की हमारी एजेंसी पुष्टि नहीं करती है। किस क्षेत्र का यह विडियो हैं । फिलहाल वायरल विडियो की आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दिया हैं। जौनपुर में पुलिस की मिलीभगत से तमाम नगर के मोहल्ले और विभिन्न तहसीलों में प्रतिबंधित गांजा धड़ल्ले से बिक रहा है.। जौनपुर में यह वायरल विडियो ने जिले की पोल खोल कर दिया है ।वायरल विडियो में गांजा बेचने वाले का साफ तौर पर कहना है कि इसमें लोगों का हिस्सा लगता है। थाना चौकी और सीओ को इस अवैध कमाई से हिस्सा देना पड़ता है। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि बेचने वाला किस तरह से अवैध गांजे को चोरी छुपे बिक्री कर युवाओं को नशे की लत में ढकेल रहा है। इतना ही नहीं बेचने वाले ने यह भी कह डाला कि इसे बेचने के लिए पुलिस और अधिकारियों को पैसा देना पड़ता है।
अवैध तरीके से गांजा बेचने की विडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हडकम्प मच गया है । आबकारी अधिकारी ने बताया कि गांजा बेचने की सूचना जैसे ही मिलती है आईआरएस या अन्य माध्यमों से तो तत्काल इसके लिए तत्काल आबकारी निरीक्षकों को आदेशित करते हैं।इसी क्रम में शहर और बदलापुर क्षेत्र के लिए मैंने निर्देशित भी किया है जैसे ही कोई पकड़ा जाता है तो सूचित किया जाएगा।वीडियो किस स्थान की और किस जगह की है । इसका लोकेशन नहीं मालूम हो रही है यदि मालूम होती है तो तत्काल इन लोगो पर कारवाई किया जाएगा ।
सोहराब अंसारी