कंटेन्मेंट जोन औरंगाबाद सहित कस्ता व अछनिया का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
कंटेन्मेंट जोन औरंगाबाद सहित कस्ता व अछनिया का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सीतापुर। जिला सीतापुर के बार्डर पर बसे लखीमपुर खीरी जिले के आधा दर्जन कस्बों का अधिकारियों ने शुक्रवार को निरीक्षण कर मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इनमें कस्बा औरंगाबाद कंटेन्मेंट जोन घोषित है |
उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी मितौली ने शुक्रवार को कंटेन्मेंट जोन औरंगाबाद का किया गहन निरीक्षण।वहाँ के निवासियों से मिलकर कोरोना के प्रति किया जागरूक, कस्बावासियों से अधिकारियों ने अपील की कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से बचने के लिए सावधानी ही एकमात्र उपाय है | विशेष रूप से सहकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पूरी सख्ती के साथ पालन करें | इस मौके पर जांच टीम ने निगरानी समिति का भी जायजा लेकर समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर उनसे सजग व चौकन्ना रहने की अपेक्षा की। कस्ता,अछनिया व मितौली सहित अन्य स्थलों का भी अधिकारियों ने किया निरीक्षण।
शरद कपूर
सीतापुर