नदियों के किनारे कूड़ा डंप करना अनुचित, अतिशीघ्र लगे रोक : डॉ विकास खुराना
नदियों के किनारे कूड़ा डंप करना अनुचित, अतिशीघ्र लगे रोक : डॉ विकास खुराना
शाहजहाँपुर। रामनगर कालोनी के नागरिकों ने पंजाबी एकता मंच के अध्यक्ष संजय सेठी के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त आशुतोष दूबे को विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा।संजय सेठी ने सहायक नगर आयुक्त को बताया कि निगम के वार्ड नम्बर एक जिंसमे रामनगर,दिलाजाक,आर्य नगर कालोनी इत्यादि मोहल्ले आते है में दो दिनों के अंदर चार कोरोना पेशेंट निकल चुके है जिससे कालोनी में भय का माहौल व्यापप्त है।
अतः निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहाँ कोरोना की रेंडम जांच की जाए जिससे यह पता चल सके कि सक्रमण का स्तर क्या है? इस पर सहायक नगर आयुक्त ने एक मेडिकल टीम वार्ड में भेज कर इक्कीस लोगो के खून के नमूने लिए।पृथ्वी संस्था के अध्यक्ष डॉ विकास खुराना ने सहायक नगर आयुक्त से मांग की कि नदियों किनारे कूड़ा डंप करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगे,नदी घाटियों को दुबारा चिन्हित कर उनका सीमांकन किया जाए ताकि निम्न क्षेत्रो में अतिक्रमण रोका जा सके,इस पर सहायक नगर आयुक्त ने एक मीटिंग बुलाने का आदेश निर्गत किया। आम आदमी पार्टी के महेंद्र चावल ने बताया कि शहर के आबादी वाले इलाकों में आवारा पशुओं के घूमने का मुद्दा उठाया जिस पर अपर नगर आयुक्त ने बताया कि इस संदर्भ में तैतलिस लोगो के विरुद्ध नोटिस काटे जा चुके है।ज्ञापन देने वालो में बाबी रावल,राजीव सक्सेना,दिनेश गोगिया,नवीन बत्रा,हरचरण सिंह चन्ने शामिल थे।
फैयाज़ उद्दीन
शाहजहाँपुर