फरीदाबाद में पहुंचे टिड्डी दल, कई क्षेत्रों में टिड्डी दल ने किया हमला, जल्द ही दिल्ली और नोएडा पहुंचने की उम्मीद
फरीदाबाद में पहुंचे टिड्डी दल, कई क्षेत्रों में टिड्डी दल ने किया हमला, जल्द ही दिल्ली और नोएडा पहुंचने की उम्मीद
फरीदाबाद.
फरीदाबाद में उस समय भय का माहौल बन गया जब एकाएक हजारों लाखों की संख्या में टिड्डी दल ने फरीदाबाद का रुख किया दिल्ली से सटे एरिया 28, 29, 30 ,31, जिला पुलिस लाइन और बाईपास रोड पर टिड्डी दल हजारों लाखों की संख्या में देखा गया. इसके बाद जानकारी के अनुसार टीडी दल को यमुना के किनारे स्थित कबूलपुर खादर गांव के खेतों में देखा गया जहां से इसके नोएडा में प्रवेश करने की उम्मीद बढ़ गई.
टिडी दल रेवाड़ी से होते हुए गुरुग्राम और उसके बाद फरीदाबाद पहुंचा टीडी दल के आने से यहां के आम लोगों में और किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
प्रशासन ने टिड्डी दल को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया था जिसके कारण अचानक से हुए स्टडी दल के हमले से पूरे फरीदाबाद में दहशत का माहौल बन गया. दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद के दिल्ली से सटे 28, 29, 30, 31 जिला पुलिस लाइन बाईपास रोड और यमुना किनारे बसे गांव कबूलपुर खादर का है .
जहां पर हजारों लाखों की संख्या में टीडी दल पेड़ों पर दिखाई दे रही हैं और पूरा आसमान टिड्डी दल से भर गया है और जिसकी परछाई सड़कों पर साफ दिखाई दे रही है.
इसके साथ-साथ टिड्डी दल खेतों में पहुंचकर किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रही है हालांकि प्रशासन ने इससे पहले कोई अलर्ट जारी नहीं किया था जिसके कारण बिना जानकारी के यह दल फरीदाबाद पहुंचा और किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया.
फरीदाबाद.
फरीदाबाद में उस समय भय का माहौल बन गया जब एकाएक हजारों लाखों की संख्या में टिड्डी दल ने फरीदाबाद का रुख किया दिल्ली से सटे एरिया 28, 29, 30 ,31, जिला पुलिस लाइन और बाईपास रोड पर टिड्डी दल हजारों लाखों की संख्या में देखा गया. इसके बाद जानकारी के अनुसार टीडी दल को यमुना के किनारे स्थित कबूलपुर खादर गांव के खेतों में देखा गया जहां से इसके नोएडा में प्रवेश करने की उम्मीद बढ़ गई.
टिडी दल रेवाड़ी से होते हुए गुरुग्राम और उसके बाद फरीदाबाद पहुंचा टीडी दल के आने से यहां के आम लोगों में और किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
प्रशासन ने टिड्डी दल को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया था जिसके कारण अचानक से हुए स्टडी दल के हमले से पूरे फरीदाबाद में दहशत का माहौल बन गया. दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद के दिल्ली से सटे 28, 29, 30, 31 जिला पुलिस लाइन बाईपास रोड और यमुना किनारे बसे गांव कबूलपुर खादर का है .
जहां पर हजारों लाखों की संख्या में टीडी दल पेड़ों पर दिखाई दे रही हैं और पूरा आसमान टिड्डी दल से भर गया है और जिसकी परछाई सड़कों पर साफ दिखाई दे रही है.
इसके साथ-साथ टिड्डी दल खेतों में पहुंचकर किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रही है हालांकि प्रशासन ने इससे पहले कोई अलर्ट जारी नहीं किया था जिसके कारण बिना जानकारी के यह दल फरीदाबाद पहुंचा और किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया.
सौरभ वर्मा
आई एन ए न्यूज़ फरीदाबाद