मनरेगा मजदूरों से झीलों का होगा कायाकल्प
मनरेगा मजदूरों से झीलों का होगा कायाकल्प
अयोध्या। वर्तमान समय में बेरोजगारी बड़ी तेजी से बढ़ी है । वहीं पर प्रवासी भारतीय भी गैर प्रदेश और गैर देश से आ गए हैं । जिनके रोजगार के लिए सरकार ने व्यवस्था करके मनरेगा के तहत उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया गया है । ऐसे में अब उन मजदूरों को रोजगार दिया गया है कार्य लिया जा रहा है और झीलों का कायाकल्प कराया जाएगा। मनरेगा के मजदूरों से जनपद की विसुही नदी व 36 झीलों का होगा कायाकल्प। कोविड-19 संक्रमण के दौरान प्रभावित रोजगार के बाद स्थानीय व प्रवासी मजदूरों को लगाया गया काम पर।
प्रतिदिन 1 लाख मानव दिवस हो रहे सृजित।जिले की बड़ी झील समदा कांदी कंजी फुलवारी समेत 36 झीलों का होगा कायाकल्प। तमसा की तर्ज पर विसुही नदी का भी होगा कायाकल्प। जनपद के 3 ब्लॉक व 29 गांव से गुजरती है विसुही नदी।डीएम अनुज झा का दावा। 20-25 सालों में जनपद में नहीं हुआ इतना बड़ा जल संरक्षण का काम। डीएम अनुज झा व सीडीओ प्रथमेश कुमार ने झील में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया।
देव बक्स वर्मा
अयोध्या