पुनः लॉक डाउन लगने की अफवाहों के मध्य कालाबाजारियों की पौ बारह
पुनः लॉक डाउन लगने की अफवाहों के मध्य कालाबाजारियों की पौ बारह
बीते तीन दिनों में पान मसाला सहित आवश्यक वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी
सीतापुर। जिले में पिछले एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर पुनः लॉक डाउन लगने की अफवाहें फैल रही हैं, व्हटास्अप, फेसबुक आदि पर इस तरह के मैसेज खूब वॉयरल हो रहे हैं | ऐसे मैसेज फैलने से आमजन का चिंतित होना स्वाभाविक है और लोग एक दूसरे से फोन कॉल कर सच्चाई जानने का प्रयास कर रहे हैं | इसी मध्य कालाबाजारियों ने आवश्यक वस्तुओं सहित पान मसाला आदि के दामों में बढ़ोतरी कर जनता की गाढ़ी कमाई लूटना शुरू कर दिया है |
संज्ञान में रहे कि बीते एक सप्ताह से लोगों के स्मार्ट फोन पर एक मेसेज वॉयरल हो रहा है कि "केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला 15 जून से पूरे देश में पुनः लॉक डाउन लगाने का लिया निर्णय" | यह मेसेज वॉयरल होते ही आम जनता में चिंता होने लगी है कि अब क्या फिर से लॉक डाउन होगा लोग इस संबंध में तरह तरह की चर्चाएं कर अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं |
यदि जानकारों की माने तो इस तरह की अफवाहें जान बूझ कर फैलाई जा रही हैं, जानकारों का तो यहां तक कहना है कि कालाबाजारी से जुड़े बड़े बड़े व्यापारी इस तरह की अफवाहें एक सोची समझी साजिश के तहत फैलवाते हैं, फिर इसकी आड़ में करोड़ो रुपयों का वारा न्यारा कर डालते हैं | यदि थोक व फुटकर बाजारों के दामों में आज के रेट व तीन दिन पहले के रेट पर एक नज़र डाली जाए तो जामकारों की बात में सच्चाई नजर आती है |
यहां हम सबसे पहले बात करते हैं आवश्यक वस्तुओं के दामों में तो पता चलता है कि गेंहू का खुला बिकने वाले आटे में दो रुपये तक की बृद्धि हो गई है, इसी क्रम में चीनी, बेसन, डालडा घी, देशी घी सरसों तेल आदि में भी दो रुपये से लेकर दस रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है | सबसे अधिक दाम पान मसाला, बीड़ी सिगरेट आदि के बढ़े हैं | इसको खाने पीने के शौकीनो को पहले की तुलना में अब अधिक दाम खर्च करने पड़ रहे हैं | पान मसाला बिक्री करने वाले एक दुकानदार ने बताया कि 15 जून से पुनः लॉक डाउन की अफवाह के बाद ही थोक विक्रेताओं ने दामों में बढ़ोतरी कर दी है | कमला पसंद ब्रांड का पान मसाला तीन दिन पहले जहां थोक मंडी में ₹175 में मिल रहा था वहीं आज की तारीख में वह ₹210 का बिक रहा है | इसी तरह दिलबाग नाम का पान मसाला ₹ 145 से बढ़कर ₹ 200 का मिल रहा है, तो राजश्री नामक पान मसाला ₹ 175 की जगह ₹200 का बिक रहा है, मधु छाप रेडीमेड खैनी ₹ 130 के स्थान पर ₹ 190 में मिल रही है |
शरद कपूर
सीतापुर