प्रेमी पति की दूसरी शादी रुकवाने गई युवती ने जहर देने का लगाया आरोप
प्रेमी पति की दूसरी शादी रुकवाने गई युवती ने जहर देने का लगाया आरोप
शाहजहाँपुर। भाजपा के ब्लॉक प्रमुख के बेटे के साथ शादी होने के बाद रहने वाली प्रेमिका आज दूसरी शादी करने जा रहे पति के घर जा धमकी जहां पति सहित सास ससुर एवं ननद पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। उसने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पहले ही कहा था कि यदि ब्लाक प्रमुख के बेटे की दूसरी शादी होती है तो वह अपनी जान दे देगी।
युवती के जहर देने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। फिलहाल प्रेमिका जिला अस्पताल में भर्ती है, जबकि उसके तथाकथित पति की दूसरी शादी आज ही बदायूं में होने जा रही है। तिलहर तहसील क्षेत्र के जैतीपुर में ब्लाक प्रमुख राज कुमार सिंह के बेटे अश्वनी प्रताप सिंह पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाने वाली युवती ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिस से शादी रुकवाने की मांग की थी। आज बारात की तैयारी का पता चलते ही युवती शादी रुकवाने खुद जा पहुंची। युवती ने ससुरालियों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। फिलहाल उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवती ने वायरल वीडियो में प्रमाणपत्र दिखाते हुए दावा किया कि उसकी शादी 2 जुलाई 2019 को ब्लॉक प्रमुख राजकुमार सिंह के बेटे अश्वनी प्रताप सिंह के साथ बरेली के आर्य समाज मंदिर में हो चुकी है। अब ब्लॉक प्रमुख राज कुमार सिंह का बेटा बदायूं में गुरुवार को दूसरी शादी करने जा रहा है।
इस संबंध में पीड़िता ने वीडियो में शाहजहाँपुर एसपी बदायूं एसपी एडीजी बरेली सहित कई अन्य अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिस कारण युवती को शादी रुकवाने के लिए स्वयं जाना पड़ा।
युवती ने पहले रेप का केस दर्ज कराया था। बाद मे यह युवती लिव इन रिलेशन में रहने लगी। आज पीडिता के जहर खाने पर उसे मेडिकल ट्रिटमेन्ट देते हुए पीडिता को न्याय दिलाया जायेगा।
फ़ैयाज़ उद्दीन
शाहजहाँपुर