इस साल विश्व विख्यात संस्था दारूल उलूम में नहीं होगे नवीन प्रवेश
इस साल विश्व विख्यात संस्था दारूल उलूम में नहीं होगे नवीन प्रवेश
देवबंद। विश्व विख्यात दारुल उलूम देवबंद ने कोरोना महामारी को देखते हुए एक अहम फैसला लेते हुए कहा है कि इस साल कोई भी नया एडमिशन नहीं होगा जो तलबा ( छात्र ) जिनका एडमिशन पहले ही हुआ है वहीं इस बार दारुल उलूम में पढ़ाई कर सकेंगे दारुल उलूम के प्रेस प्रवक्ता अशरफ उस्मानी ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए अभी इस साल कोई भी नया एडमिशन नहीं होगा ओर उन्होंने कहा कि कोविड 19 के समय अभी दारुल उलूम देवबंद की कमेटी ने दाखिले लेने का कोई फैसला नहीं किया और यह कह दिया गया है छात्रों से की अभी कोई नए दाखिले की कार्रवाई नहीं होगी नए दाखिले नहीं होंगे जो पुराने दाखिले हैं वह प्रमोट किए जाएंगे।
शिबली इक़बाल