महिला दरोगा ने वाहनों की चेकिंग कर मास्क ना लगाने वालों के विरुद्ध की कार्यवाही
महिला दरोगा ने वाहनों की चेकिंग कर मास्क ना लगाने वालों के विरुद्ध की कार्यवाही
अयोध्या। हमारे रक्षक जब रक्षा करते हैं और अच्छा काम करते हैं तो उनकी तारीफ होती है और जब गलत काम करने लगते हैं तो समाज में बुराई फैल जाती है आज देखा जा रहा है कि पुरुष दरोगा की अपेक्षा महिला दरोगा भी समाज सेवा में पीछे नहीं है और लोगों की समाज सेवा कर रही है.
वाहन चेकिंग से लेकर मुलजिम के पकड़ने तक आगे आ आकर अपना रोल अदा कर रही हैं अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली की महिला उपनिरीक्षक पूजा राज के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने कोतवाली के सामने जाना बाजार मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तमाम दोपहिया वाहनों का चालान किया गया तथा लोगों पर चेहरे पर मास्क ना लगाने के कारण जुर्माना किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक रामबचन राम सहित अन्य आरक्षी शामिल रहे।
देव बक्स वर्मा
अयोध्या